बता दो हे जगत जननी मेरा उद्धार कैसे हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बता दो हे जगत जननी मेरा उद्धार कैसे हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बता दो हे जगत जननी मेरा उद्धार कैसे हो लिरिक्स

Bata Do Hey Jagat Janani

बता दो हे जगत जननी मेरा उद्धार कैसे हो लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज सजा दो घर को।

बता दो हे जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो,
बह रहा हूँ अगमधारा,
में बेडा पार कैसे हो।।

नहीं श्रद्धा नहीं भक्ति,
नहीं विद्या नहीं बुद्धि,
नहीं विद्या नहीं बुद्धि,
तेरे दासों में हे माता,
मेरा शुमार कैसे हो,
बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो।।

मैं जैसा हूँ तुम्हारा हूँ,
भरोसा आपका भारी,
भरोसा आपका भारी,
तो फिर किससे करूँ फरियाद,
मंजिल पार कैसे हो,
बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो।।

बहुत भटका हूँ विषयों में,
कही भी शांति ना पाई,
कही भी शांति ना पाई,
फसा मद मोह माया में,
मेरा निस्तार कैसे हो,
बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो।।

चली अविवेक की आंधी,
नहीं कुछ सूझ पड़ता है,
नहीं कुछ सूझ पड़ता है,
मेरे मानस के मंदिर में,
तेरा दीदार कैसे हो,
बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो।।

सहारा दो महाशक्ति,
मैं पंगु हूँ अति दीना,
मैं पंगु हूँ अति दीना,
बड़ी उलझन में उलझा हूँ,
कहो उद्दार कैसे हो,
बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो।।

यही विनती है सेवक की,
जगत को प्रेममय देखूं,
जगत को प्रेममय देखूं,
करूँ बलिदान स्वारथ का,
ये पर उपकार कैसे हो,
बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो।।

See also  मेरे दिल में उठे एक हूँक बाबा मेनू याद आ गया | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

बता दो हे जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो,
बह रहा हूँ अगमधारा,
में बेडा पार कैसे हो।।

स्वर देवी हेमलता शास्त्री जी।

बता दो हे जगत जननी मेरा उद्धार कैसे हो Video

बता दो हे जगत जननी मेरा उद्धार कैसे हो Video

Browse all bhajans by hemlata shastri ji

Browse Temples in India