दीवाना हूँ तेरा कहना, दीवाना हूँ तेरा कहना मुझे जयादा ना तड़पना

दीवाना हूँ तेरा कहना, दीवाना हूँ तेरा कहना
मुझे जयादा ना तड़पना, 

कभी गोकुल में ढुंढू तुझे, वृन्दावन में ढुंढू तुझे ।
नंदगांव में ढुँढू तुझे, गोवर्धन में ढुँढू तुझे ।
ढूंढ आया मैं बरसाना ॥

दीवाना हूँ तेरा कहना…

हर तरह से तुम्हारे हैं हम, आप मानो ना मनो भले ।
तेरे चरणो में निकलेगा दम, आप मानो ना मने भले ।
तुझे पागल क्यों बेगाना ॥
दीवाना हूँ तेरा कहना…

अब तो करदो दया की नज़र, ठोकरे खा रहा दर बेदर ।
एक तुम्हारे इस दर के सिवा, और दुनिया में ना मेरा घर ।
मुझे दर से ना ठुकराना ॥

See also  डूंगानाथजी तपधारी बाबा नाडी माला थे फेरी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India