आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए लिरिक्स

Aaj Ab To Sanware Kyo Der Lagaye

आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बांह पकड़ ले सांवरे कहीं।

आजा अब तो साँवरे,
क्यों देर लगाए,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
और हराए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए।।

तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
है इस जग में,
डूब रही है नैया मेरी,
नहीं है बस में,
हार के बैठ गई जग से,
तुझे अर्ज लगाए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए।।

जहां जहां पर जाकर,
मैंने हाथ फैलाया,
उसने ही खाटू वाले,
मुझे खूब रुलाया,
तू ही आके फर्ज निभा,
क्यों और सताए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए।।

अब तो तेरा मेरा प्रेम ये,
जग जानेगा,
भक्ति में कितनी शक्ति है,
जग मानेगा,
भानु अब भी हार गया तो,
यहीं मर जाए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए।।

आजा अब तो साँवरे,
क्यों देर लगाए,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
और हराए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए।।

आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए Video

आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए Video

Browse all bhajans by Mamta Sawariya
See also  Om Sai Eeshvaraya Vidmah Sathya Devaya Dhimahi Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts