अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन लिरिक्स

Ab Tham Lo Kanhaiya Ye Hath Tum Hamara

अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मुझे इश्क है तुझी से।

अब थाम लो कन्हैया,
ये हाथ तुम हमारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया।।

मेरा ना कोई साथी,
अपना मुझे बना लो,
रोया बहुत हूँ बाबा,
तुम ही गले लगा लो,
साथी बनो ना मेरे,
दे दो मुझे सहारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया।।

तुम ना सुनो तो मेरी,
जाके किसे बताऊँ,
आंसू ये मेरे बाबा,
जाकर कहाँ चढ़ाऊँ,
कैसे रुकेगी बाबा,
आँखों की अश्रु धारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया।।

पापी हूँ मानता हूँ,
अज्ञानी हूँ प्रभुवर,
तेरी शरण में आया,
अपराध को क्षमा कर,
चलता है दर से तेरे,
हम जैसों का गुज़ारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया।।

करुणा के तुम हो सागर,
करुणा ज़रा दिखाओ,
आशीर्वाद अपना थोड़ा,
सा तुम भी लुटाओ,
हारे हुओं का बाबा,
तुम ही बनो सहारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया।।

अब थाम लो कन्हैया,
ये हाथ तुम हमारा,
आया शरण में तेरी,
होकर के बेसहारा,
अब थाम लों कन्हैया।।

Singer Ujjawal Singh

अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन Video

अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा भजन Video

See also  संवारे घनश्याम तुम तो प्रेम का अवतार हो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by Ujjawal Singh

Browse Temples in India

Recent Posts