Contents
“Chad Gaya Shyam Ka Rang Juba Pe” is a vibrant and devotional Shyam Bhajan that celebrates the divine love and connection with Lord Shyam. Sung with great devotion by Raj Sharma, this bhajan captures the joy and spiritual fervor that comes with being immersed in the colors of Shyam. The soulful lyrics, also written by Raj Sharma, perfectly convey the deep emotions of a devotee’s heart.
The music, composed by Rajan Banshkar, adds a rhythmic charm to the song, making it a truly uplifting experience. The video is presented by Shree Shyam Mitra Mandal Balaghat, bringing the essence of devotion to life.
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे सबका एक ही नारा है लिरिक्स (हिन्दी)
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे,
सबका एक ही नारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
शिव शंकर का डमरू बोले,
नारद की बोले वीणा,
अरे ब्रम्ह लोक से ब्रह्मा बोले,
श्याम के जैसा कोई ना,
जब जब धर्म की हानि हुई है,
दुष्टो का पछाडा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
चलो खाटू धाम जहाँ पर,
मंदिर बना है श्याम का,
श्याम लल्ला के संग में दर्शन,
कर लेना हनुमान का,
श्याम लला के खाटू धाम का,
सुन्दर बड़ा नजारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
श्याम लला का प्यारा मंदिर,
हर हिन्दु की शान है,
श्याम के प्रेमी खुश है सारे,
और दुश्मन परेशान है,
श्याम नाम जपने वालो को,
श्याम ने दिया सहारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
दर्शन करके श्याम लला का,
जीवन सफल हो जायेगा,
बड़े दयालु श्याम लला है,
भव से पार लगाएगा,
एक दिन सबको कहना पड़ेग,
मालिक यही हमारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे,
सबका एक ही नारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे सबका एक ही नारा है Video
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे सबका एक ही नारा है Video
Song Credits:
- Song: Chad Gaya Shyam Ka Rang Juba Pe
- Singer: Raj Sharma
- Lyricist: Raj Sharma
- Music: Rajan Banshkar
- Video: Shree Shyam Mitra Mandal Balaghat
- Category: Shyam Bhajan