चली जा रही है ये जीवन की रेल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चली जा रही है ये जीवन की रेल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चली जा रही है ये जीवन की रेल भजन लिरिक्स

Chali Ja Rahi Hai Ye Jeevan Ki Rail

चली जा रही है ये जीवन की रेल भजन लिरिक्स (हिन्दी)

चली जा रही है ये जीवन की रेल,
समझ कर खिलौना इसे यूँ ना खेल।।

कुशल कारीगर ने है इसको बनाया,
बड़ी अकलमंदी से इसको चलाया,
पड़े इसके इंजन में कर्मो का तेल,
समझ कर खिलौना इसे यूँ ना खेल।।

किसी को चढ़ावे किसी को उतारे,
घड़ी दो घड़ी के मुसाफिर है सारे,
यही पर जुदाई यही पर है मेल,
समझ कर खिलौना इसे यूँ ना खेल।।

जरा सी खराबी अगर इसमे आए,
कदम एक भी ये सरकने ना पाए,
सदा के लिए एक पल में हो फैल,
समझ कर खिलोना इससे तू ना खेल।।

ना अपनी ख़ुशी से यहाँ लोग आए,
मगर सबने आकर यहा दिन बिताए,
कोई समझे मंदिर कोई समझे जेल,
समझ कर खिलोना इससे तू ना खेल।।

रहे कुछ सफर भर रोते चिल्लाते,
मगर कुछ महापुरुष हँसते हँसाते,
गए हर मुसीबत को हिम्मत से झेल,
समझ कर खिलौना इसे यूँ ना खेल।।

पथिक रेलगाड़ी में जो भी चढ़ा है,
कही ना कही तो उतरना पड़ा है,
समय ने है डाली सभी को नकेल,
समझ कर खिलौना इसे यूँ ना खेल।।

चली जा रही है ये जीवन की रेल,
समझ कर खिलौना इसे यूँ ना खेल।।

चली जा रही है ये जीवन की रेल भजन Video

चली जा रही है ये जीवन की रेल भजन Video

Browse all bhajans by Rajkumar Vinayak
See also  हम परदेसी फकीर कोई दिन याद करोगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India