छोड़े ना ये मुश्किल में थामे रहता हाथ मेरा लिरिक्स

छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा



जिस दिन से तू मिला है,
गुलशन मेरा खिला है,
पहले तो कभी कभी था,
अब तो ये सिलसिला है,
सोचूं जो भी चुटकियो में,
बनता है काम मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।



भूलूंगा मैं कभी ना,
मेरे रंजो गम मिटा के,
बैठा दिया फलक पे,
मुझे गोद में उठा के,
चलता ही जाऊं जिधर,
जैसा फरमान तेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।



ऐ साँवरे बिहारी,
तुझे रोज ही मनाए,
गुणगान तेरा ना हो,
वो दिन कभी ना आए,
‘लहरी’ मेरी आरजू तू,
तू ही अरमान मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।



छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।

Browse all bhajans by Uma Lahari
See also  गवलय जात में लियो रे अवतार पिपलीया में पाया अमर गति Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India