दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली लिरिक्स

Darshan Dikha Do Mujhe Maa Sherawali

दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली लिरिक्स (हिन्दी)

हाथ में त्रिशूल और,
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।

करुणामयी और,
ममतामयी हो,
करती दया है तू,
दयामयी हो,
चण्डी का रूप,
धारण करने वाली,
दरशन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।

मझधार में फंस गई,
मेरी नैया,
निकलती नही,
निकालो मेरी मैया,
बनाती है बिगड़ी,
तू माँ भद्रकाली,
दरशन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।

नही कोई शोहरत,
न शख्सियत है मेरी,
चमका दे जिंदगी,
खूब हैसियत है तेरी,
लाखों करोड़ों भक्तों के,
जीवन बदलने वाली,
दरशन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।

हाथ में त्रिशूल और,
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।

दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली Video

दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली Video

Browse all bhajans by Mahesh Kumar Monu
See also  अर्जी सुनकर मेरी मैया घर में मेरे आई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Scroll to Top