दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया लिरिक्स

Darshan Ko Tere Aaya Sab Dev Teri Maya

दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दिल में तुझे बिठा के।

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

तुम ही मेरे हो लंबोदर,
आस ना कोई दूजा,
अपनी किरपा रखना स्वामी,
मन से की है पूजा,
मंदिर में तेरे आके देवा,
लडुवन भोग लगाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

ना कोई बंधन जगत का कोई,
पहरा ना लग पाए,
सब बाधाएं दूर है होती,
शरण जो तेरी आये,
गजमुख देव छवि ये तेरी,
मन में इसे बिठाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

तेरा ही मुख देख गणेशा,
रात को मैं सो जाऊं,
भोर भये जब आंख खुले तो,
तेरे दर्शन पाऊं,
शिव के पुत्र दुलारे तुम हो,
भक्तो के भी प्यारे,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

गायक मुकेश कुमार मीना।

दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया Video

दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया Video

Browse all bhajans by Mukesh Kumar
See also  सांवरिया सरकार के होते क्यों फिकर तू करता है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts