Contents
Immerse yourself in the divine bliss of ‘Ek Tera Shiva Mere Shyam Dhani’, a soul-stirring bhajan sung by the talented Pawan Krishna. Composed by Kumar Vaibhav JDS and penned by Sanjay Bholi, this devotional song is a heartfelt tribute to the almighty. With a captivating video directed by Shyam Sunder Swarnkar, this bhajan is a beautiful expression of faith and devotion.
Produced by Rudra Gupta and Madhav Gupta, and presented by Lakhdatar Music & Films, ‘Ek Tera Shiva Mere Shyam Dhani’ is a must-listen for all those seeking spiritual solace and connection with the divine.
एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: कब तक चुप बैठे।
एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना,
मेरी बीच भवर में नैया,
अब ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।।
इस झूठे जग ने बाबा,
हर पल मुझको ठुकराया,
जो भी थे मेरे अपने,
कोई मेरे काम ना आया,
मैं तेरे भरोसे बैठा,
दिल ना तोड़ना,
ना तोड़ना ना तोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।।
देखी है दुनियादारी,
दुनिया के रंग निराले,
मेरी बीच भवर में नैया,
बिन तेरे कौन संभाले,
बन जाओ खिवैया,
बीच भवर ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।।
हम दर दर भटक रहे है,
एक तुमसे आस लगाए,
इतनी तू किरपा करना,
हर ग्यारस खाटू आए,
देखे ये दुनिया,
ऐसा रिश्ता जोड़ना,
हां जोड़ना हा जोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।।
तेरे अटके काम बनेंगे,
खाटू की कर तैयारी,
संजय भोली संग गूंजे,
आवाज पवन की प्यारी,
हो गई है श्याम से यारी,
भाए और ना,
हां और ना हां और ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।।
एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना,
मेरी बीच भवर में नैया,
अब ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।।
एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना Video
एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना Video
Title :- Ek Tera Shiva Mere Shyam Dhani
Singer :- Pawan Krishna
Music :- Kumar Vaibhav JDS
Lyrics:- Sanjay Bholi
Video:- Shyam Sunder Swarnkar
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films