फागण आया है संदेसा लाया है भजन लिरिक्स
Fagan Aaya Hai Sandesha Laya Hai
फागण आया है संदेसा लाया है भजन लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज मैं ना भूलूंगा।
फागण आया है,
संदेसा लाया है,
हर प्रेमी को श्याम प्रभु ने,
दर पे बुलाया है,
फागण आया हैं,
संदेसा लाया है।।
इसी तर्ज पे रह ना पाऊंगा श्याम मैं।
चलो सब खाटू नगरी,
श्याम का मेला आया,
श्याम के दर्शन होंगे,
सोच कर मन हर्षाया,
चंग बजाओ नाचो गाओ,
आनंद छाया है.
हर प्रेमी को श्याम प्रभु ने,
दर पे बुलाया है,
फागण आया हैं,
संदेसा लाया है।।
हाथों में श्याम ध्वजा हो,
लबों पे हो जयकारा,
श्याम की मस्ती में,
झूमे संसार ये सारा,
श्याम कृपा से ये शुभ दिन,
भक्तो ने पाया है,
हर प्रेमी को श्याम प्रभु ने,
दर पे बुलाया है,
फागण आया हैं,
संदेसा लाया है।।
देव ये बड़ा दयालु,
दिल की बातें सुन लेता,
झोलियाँ भक्तों की,
पल में बाबा भर देता,
चन्दन के ऊपर जो बीती,
सबको बताया है,
हर प्रेमी को श्याम प्रभु ने,
दर पे बुलाया है,
फागण आया हैं,
संदेसा लाया है।।
फागण आया है,
संदेसा लाया है,
हर प्रेमी को श्याम प्रभु ने,
दर पे बुलाया है,
फागण आया हैं,
संदेसा लाया है।।
Singer Saket Bairoliya
फागण आया है संदेसा लाया है भजन Video
फागण आया है संदेसा लाया है भजन Video






