फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स

Fagun Ka Mela Aa Gaya Chal Chaliye Chal Chaliye

फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दिल चोरी साडा।

फागुन का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरा बाबा लखदातार,
कर दे नैया भव से पार,
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं,
मेरा सांवरा मन को भा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

है लीले की असवारी,
वो तीन बाण का धारी,
संकट पल में हर लेता,
ये भक्तों हितकारी,
वो मोरछड़ी लहरा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

बाजे ढोल नगाड़े,
सब नाचे श्याम के द्वारे
भक्तों की लगी कतारे,
सब बोल रहे जयकारे,
हारे का सहारा आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

कांधे पे निशान रख के,
जो भी रिंगस से लाया,
सांवरिया ने फिर उसका,
हर बिगड़ा काम बनाया,
और सुमित भी खाटू आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

फागुन का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरा बाबा लखदातार,
कर दे नैया भव से पार,
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं,
मेरा सांवरा मन को भा गया,
चल चलिए चल चलिए,
मेरे श्याम का मेला आ गया,
चल चलिए चल चलिए।।

See also  हरी नाम बिन कौन तरे आओ भजन दिन रैन करे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए Video

फागुन का मेला आ गया चल चलिए चल चलिए Video

Browse all bhajans by Sumit Saini

Browse Temples in India