गौरा ने घोट कर पीस कर छान कर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गौरा ने घोट कर पीस कर छान कर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गौरा ने घोट कर पीस कर छान कर भजन लिरिक्स

Gora Ne Ghot Kar Piskar Chhankar

गौरा ने घोट कर पीस कर छान कर भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: रश्के कमर।

गौरा ने घोट कर,
पीस कर छान कर,
शिव को भंगिया पिलाई,
मजा आ गया,
छोड़ कैलाश को,
पहुंचे शमशान में,
गांजे की दम लगायी,
मजा आ गया।।

जब नशा भांग,
गांजे का चढ़ने लगा,
भोला नचने लगे,
डमरू बजने लगा,
जल चुकी थी चिताएं,
जो शमशान में,
उनकी भस्मी रमाई,
मजा आ गया।।

बदी फागुन चतुर्दश,
तिथी आई है,
शिव से गौरा मिलन,
की घड़ी आई है,
शिवजी दूल्हा बने,
गौरा दुल्हन बनी,
ऐसी शादी रचाई,
मजा आ गया।।

भोला धनवान है,
न तो कंगाल है,
शिव महादेव हैं,
शिव महाकाल है,
शिव के चरणों में हम,
आ गये हैं पदम्,
राह मुक्ति की पाई,
मजा आ गया।।

गौरा ने घोट कर,
पीस कर छान कर,
शिव को भंगिया पिलाई,
मजा आ गया,
छोड़ कैलाश को,
पहुंचे शमशान में,
गांजे की दम लगायी,
मजा आ गया।।

गायक मुकेश कुमार जी।
लेखक / प्रेषक डालचन्द कुशवाह पदम्।

गौरा ने घोट कर पीस कर छान कर भजन Video

गौरा ने घोट कर पीस कर छान कर भजन Video

Browse Temples in India