गुरु नाम की रेल खड़ी है इसका टिकट कटा लो रे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गुरु नाम की रेल खड़ी है इसका टिकट कटा लो रे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

The soulful nirgun bhajan “Guru Naam Ki Rail Khadi” is a spiritual melody that emphasizes the power and importance of the Guru’s name in one’s life. Sung beautifully by Dhakad Indersingh Choudhary and Ghanshyam Prajapat, this bhajan resonates with devotion and profound meaning, guiding listeners towards self-realization and faith.

Tune in to experience the divine journey through this devotional composition.

गुरु नाम की रेल खड़ी है इसका टिकट कटा लो रे लिरिक्स (हिन्दी)

गुरु नाम की रेल खड़ी है,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

मन के भीतर जुड़े हुए है,
हृदय का इसमें इंजन है,
प्रेम नगर से गाड़ी चली,
और रामनगर स्टेशन है,
राम नाम की रेल खड़ी है,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

पुण्य की पटरी बनी हुई है,
सत्य का उसमें सिग्नल है,
न्याय का उसमें ब्रेक लगा है,
दया का उसमें डीजल है,
राम नाम की रेल खडी है,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

दसों इंद्री इसकी चेकर,
सिटी वही बजाती है,
रामनगर से गाड़ी चली,
बैकुंठ लोक को जाती है,
गुरु नाम की रेल खडी हैं,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

See also  लड्डू राम नाम का खा ले Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

दया धर्म का बैठा ड्राइवर,
गाड़ी वही चलाता है,
जो भी बैठे इस गाड़ी में,
भवसागर तर जाता है,
गुरु नाम की रेल खडी हैं,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

धन दौलत और माल खजाना,
यही पड़ा रह जाएगा,
कहे कबीर सुनो भाई साधु,
फिर मन में पछताएगा,
गुरु नाम की रेल खडी हैं,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

गुरु नाम की रेल खड़ी है,
इसका टिकट कटा लो रे,
नैया भंवर में पड़ी हुई है,
भव से पार लगा लो रे।।

गुरु नाम की रेल खड़ी है इसका टिकट कटा लो रे Video

गुरु नाम की रेल खड़ी है इसका टिकट कटा लो रे Video

गायक धाकड़ इंदरसिंह चौधरी।

🎵 Title: Guru Naam Ki Rail Khadi
🎶 Genre: Nirgun Bhajan

🎤 Singers:

  • Dhakad Indersingh Choudhary
  • Ghanshyam Prajapat

Browse Temples in India

Recent Posts