हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले लिरिक्स

Haar Gaya Hun Main Khatu Wale Tu Aake Mujhe Tham Le

हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले लिरिक्स (हिन्दी)

हार गया हूँ मैं खाटू वाले,
तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा,
मुझको तू अपना बना ले,
चौखट पे तेरी झुकता रहे सर,
गर मौत आये तो आये तेरे दर पर,
हार गया हूँ मैं खाटु वाले,
तू आके मुझको थाम ले।।

कैसे सहुँ बाबा,
इस दुनिया के धोखे मैं,
है लाज मेरी बाबा,
बस तेरे ही चरणों में,
मोरछड़ी जो तू लहरा दे,
तर जाए मेरा सारा जीवन,
हार गया हूँ मैं खाटु वाले,
तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा,
मुझको तू अपना बना ले।।

मेरे मन के मंदिर में,
तेरी मूरत बस जाए,
हर और मेरे बाबा,
तू ही तू नज़र आये,
करता रहूं मैं सुमिरन तेरा,
बाबा मेरे लखदातारी,
हार गया हूँ मैं खाटु वाले,
तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा,
मुझको तू अपना बना ले।।

हे शीश के दानी तुम,
ही हो अभिमान मेरे,
ऐ श्याम धणी तुम ही,
सच्ची सरकार मेरे,
दास निराला का पूरा ये जीवन,
श्याम तेरे ही नाम को अर्पण,
हार गया हूँ मैं खाटु वाले,
तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा,
मुझको तू अपना बना ले।।

See also  मनड़ो म्हारो घबरावे धीरज भी छुट्यो जावे भजन लिरिक्स

हार गया हूँ मैं खाटू वाले,
तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा,
मुझको तू अपना बना ले,
चौखट पे तेरी झुकता रहे सर,
गर मौत आये तो आये तेरे दर पर,
हार गया हूँ मैं खाटु वाले,
तू आके मुझको थाम ले।।

हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले Video

हार गया हूँ मैं खाटू वाले तू आके मुझको थाम ले Video

Browse all bhajans by Neeraj Nirala Yadav

Browse Temples in India

Recent Posts