हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम लिरिक्स

Haare Ka Banta Hai Sahara Bigde Banata Kaam

हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम लिरिक्स (हिन्दी)

हारे का बनता है सहारा,
बिगड़े बनाता काम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम,
दूर करे दुःख ये जीवन से,
देता सुख आराम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।।

कभी नहीं लौटाता खाली,
ऐसा ये दातारि है,
यही अदा तो मेरे श्याम की,
लगती सबको प्यारी है,
इसीलिए तो सबकी जुबा पे,
रहता एक ही नाम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।।

इस कलयुग में बज रहा है,
डंका लीले वाले का,
जिसको देखो वही दीवाना,
हुआ है खाटू वाले का,
छोटे गाँव को बनाया,
जिसने पावन धाम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।।

ऐसा प्यार कहीं ना मिलता,
जैसा यहाँ पे मिलता है,
खाटू आकर मुरझाया भी,
चेहरा फूल सा खिलता है,
जिसने दिया संसार को कुंदन,
प्यार का पैगाम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।।

हारे का बनता है सहारा,
बिगड़े बनाता काम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम,
दूर करे दुःख ये जीवन से,
देता सुख आराम,
खाटू वाला श्याम,
मेरा खाटू वाला श्याम।।

Singer Anjana Arya

हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम Video

हारे का बनता है सहारा बिगड़े बनाता काम Video

https://www.youtube.com/watch?v=ufg9w4IXqWQ
Browse all bhajans by Anjana Arya
See also  Chal Bhole Ke Dwar | Lord Shiva Bhajan | by Lakhbir Singh Lakkha
Scroll to Top