हारे का तू साथी सांवरे कहना दुनिया सारी का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हारे का तू साथी सांवरे कहना दुनिया सारी का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हारे का तू साथी सांवरे कहना दुनिया सारी का लिरिक्स

Haare Ka Tu Sathi Sanware Kehna Duniya Saari Ka

हारे का तू साथी सांवरे कहना दुनिया सारी का लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: चस्का श्याम की यारी का।

हारे का तू साथी सांवरे,
कहना दुनिया सारी का,
मेरा भी साथ निभाने ने,
करूं इंतजार मेरी बारी का।।

दुनिया से मैं हार के बाबा,
तेरी शरण में आया था,
हारे का तू साथ निभावे,
तेरे भगत ने बताया था,
सारी दुनिया में से चर्चा,
तेरी लखदातारी का,
मेरा भी साथ निभाने ने,
करूं इंतजार मेरी बारी का।।

जीवन में दुख बहुत घने से,
इब मैं बाबा हार लिया,
तेरी शरण में आकर बाबा,
मने तेरा नाम लिया,
सबने मिलके फायदा ठाया,
मेरी इस लाचारी का,
मेरा भी साथ निभाने ने,
करूं इंतजार मेरी बारी का।।

तेरी मोरछड़ी का झाड़ा,
सारे कष्ट मिटावे से,
मेरी बार में बतला बाबा,
घनी देर क्यूँ लावे से,
करदे किरपा बन ज्यू दीवाना,
मैं भी तेरी दातारी का,
मेरा भी साथ निभाने ने,
करूं इंतजार मेरी बारी का।।

लीले चढ़ के आजा सांवरे,
और घना क्यूँ सतावे से,
जितनी बाबा देर करे तू,
मेरा मन घबरावे से,
अश्विन ने भी दिखलादे तू,
चमत्कार तेरी यारी का,
मेरा भी साथ निभाने ने,
करूं इंतजार मेरी बारी का।।

हारे का तू साथी सांवरे,
कहना दुनिया सारी का,
मेरा भी साथ निभाने ने,
करूं इंतजार मेरी बारी का।।

हारे का तू साथी सांवरे कहना दुनिया सारी का Video

हारे का तू साथी सांवरे कहना दुनिया सारी का Video

See also  जीवन की नैया मेरी डूबेगी ये लगता है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Ashwani Bansal

Browse Temples in India

Recent Posts