हर ग्यारस को बाबा खाटू में हाजिरी हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हर ग्यारस को बाबा खाटू में हाजिरी हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हर ग्यारस को बाबा खाटू में हाजिरी हो लिरिक्स

Har Gyaras Ko Baba Khatu Me Hazri Ho

हर ग्यारस को बाबा खाटू में हाजिरी हो लिरिक्स (हिन्दी)

हर ग्यारस को बाबा,
खाटू में हाजिरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो।।

तर्ज तू किरपा कर बाबा।

हर जन्म में सांवरिया,
तेरा दरबार मिले,
जो प्यार दिया तुमने,
हर बार वो प्यार मिले,
किरपा मुझ सेवक पर,
मेरे श्याम तुम्हारी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो।।

ये दिल की तमन्ना है,
जब अंत समय आए,
सर झुका हो चरणों में,
और झुका ही रह जाए,
तेरे भक्तों की जग में,
ना कोई बराबरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो।।

इतनी कृपा करना,
तेरी शरण में जब आऊं,
दीदार करूं तेरा,
और देखता रह जाऊं,
इतनी अर्जी बाबा,
स्वीकार मधुर की हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो।।

हर ग्यारस को बाबा,
खाटू में हाजिरी हो,
मुझे वही रोक लेना,
जब सांस आखिरी हो।।

गायक / लेखक मधुर जी।

हर ग्यारस को बाबा खाटू में हाजिरी हो Video

हर ग्यारस को बाबा खाटू में हाजिरी हो Video

Browse all bhajans by Pushpendra madhur
See also  मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Scroll to Top