हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है लिरिक्स

Har Pal Shukar Karu Mere Sai Tu Sada Mere Sath Hai

हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है लिरिक्स (हिन्दी)

हर पल शुकर करूँ,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है,
आएगी मुश्किल नही,
मेरे सर पे साई जी तेरा हाथ है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।

अपनी दया तूने सदा बरसाई है,
अंग संग चला बन कर परछाई है,
पल पल मुझे तुमने दी,
साई खुशियों से भरी सौगात है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।

जिंदगी के मुझे नए रस्ते दिखाए है,
दबे हुए अरमान फिर से जगाए है,
जीवन के अंधियारों में,
रोशनी की करी बरसात है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।

हर पल बाबा मेरा साथ निभाया है
मेरी किस्मत तेरा दरबार पाया है
शर्मा तेरा हो गया
तेरी ऐसी हुई करामात है
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।

हर पल शुकर करूँ,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है,
आएगी मुश्किल नही,
मेरे सर पे साई जी तेरा हाथ है,
हर पल शुकर करूं,
मेरे साई तू सदा मेरे साथ है।।

Singer Sanjay Deep

हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है Video

हर पल शुकर करूँ मेरे साई तू सदा मेरे साथ है Video

See also  शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by sanjay deep

Browse Temples in India

Recent Posts