Hey Maa Mujhko Aisa Ghar Do, Hey Maa Mujhko Aisa Ghar Do - Narendra Chanchal
Hey Maa Mujhko Aisa Ghar Do, Hey Maa Mujhko Aisa Ghar Do - Narendra Chanchal

Hey Maa Mujhko Aisa Ghar Do – Narendra Chanchal

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ
जय जय माँ, जय जय माँ

इक कमरा जिसमे तुम्हारा आसन माता सजा रहे,
हर पल हर छिन भक्तो का वहां आना जान लगा रहे।
छोटे बड़े का माँ उस घर में एक सामान ही आदर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो॥

इस घर से कोई भी खाली कभी सवाली जाए ना,
चैन ना पाऊं तब तक दाती जब तक चैन वो पाए ना।
मुझको दो वरदान दया का, तुम तो दया का सागर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो॥

Browse all bhajans by Narendra Chanchal

Browse Temples in India