हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी लिरिक्स

Hey Nath Kya Ye Vinti

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी लिरिक्स (हिन्दी)

हे नाथ क्या ये विनती,
स्वीकार अब न होगी,
आश्रित पे अनुग्रह की,
भरमार अब न होगी।।

पतितों के तारने के,
किस्से पड़े पुराने,
क्या एक नई कहानी,
तैयार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

गर है स्वभाव बदला,
तो साफ साफ कह दो,
हुई बार बार करूणा,
इस बार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

रहते थे जिसके बस में,
जो आपको था प्यारा,
उस प्रेम की भी शायद,
दरकार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

दुख दूर कर दो ताकि,
राजेश भी ये बोले,
एहसान मानता हूँ,
तकरार अब न होगी,
हे नाथ क्या यें विनती,
स्वीकार अब न होगी।।

हे नाथ क्या ये विनती,
स्वीकार अब न होगी,
आश्रित पे अनुग्रह की,
भरमार अब न होगी।।

स्वर श्री राजेश्वरानन्द जी महाराज।

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Video

हे नाथ क्या ये विनती स्वीकार अब न होगी Video

Browse all bhajans by Pujya Rajeshwaranand Ji
See also  गायत्री स्तवनम् शुभ ज्योति के पुंज अनादि अनुपम Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India