जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है लिरिक्स

Jab Bhi Tere Bhakto Pe Koi Sankat Aaya Hai

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है लिरिक्स (हिन्दी)

जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है।।

श्री श्याम बहादुर जी,
दर्शन को आए थे,
दरबार तेरे के श्याम,
ताले बंद पाए थे,
वो मोरछड़ी बनकर,
तू ही तो आया है,
जब भी तेरे भक्तो पे,
कोई संकट आया है।।

माँ के वचनो का श्याम,
तूने मान बढ़ाया था,
उस वचन के खातिर तो,
ये शीश गंवाया था,
दानी तुम जैसा श्याम,
कोई हो नहीं पाया है,
जब भी तेरे भक्तो पे,
कोई संकट आया है।।

रो रो कर जब भी श्याम,
मैंने तुमको बुलाया है,
तू खाटू से बाबा,
लीले चढ़ आया है,
जिंदल के अश्को का,
तूने मोल बढ़ाया है,
जब भी तेरे भक्तो पे,
कोई संकट आया है।।

जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है।।

Singer Jatin Jindal

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है Video

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है Video

Browse all bhajans by Jatin Jindal
See also  सम्हालो सम्हालो मुझे श्यामसुन्दर Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts