जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा लिरिक्स

Jag Ki Maya Chod Ke Pyare Shyam Ke Gun Tu Gaye Ja

जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज नगरी नगरी द्वारे द्वारे।

जग की माया छोड़ के प्यारे,
श्याम के गुण तू गाएजा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
तू भी हाथ बढ़ाए जा,
जग की माया छोड़ के प्यारें।।

सागर लाखों है इस जग में,
सबसे गहरी तेरी आँखे,
डूब जा इन आँखों में बन्दे,
खुद तेरी नाव चलाए,
जीवन को तेरे श्याम संभाले,
डोर इनको सौंपे जा,
जग की माया छोड़ के प्यारें।।

  तुझपे ही एक आस बची है,
और किसी अपने पे ना,
आज मेरा बांके बिहारी,
दिखला दे तू अपनी अदा,
तेरे दर बस सर झुकाऊं,
अपने गले लगा ले ना,
जग की माया छोड़ के प्यारें।।

आखिरी आस प्रभु दिल की मेरे,
चरणों में समर्पित है,
दर की धूलि मिले बस उसको,
हार के जो भी आया है,
केशव का विश्वास यही है,
ग्यारस पे तू बुलाएगा,
जग की माया छोड़ के प्यारें।।

जग की माया छोड़ के प्यारे,
श्याम के गुण तू गाएजा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
तू भी हाथ बढ़ाए जा,
जग की माया छोड़ के प्यारें।।

Singer Keshav Bajaj

जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा Video

जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा Video

See also  भारत से कोरोना मिटाना मोदी जी का साथ निभाना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Keshav Bajaj

Browse Temples in India

Recent Posts