जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे लिरिक्स

Jay Jay Radha Madhav Jay Jay Govind Hare

जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: होंठों से छू लो।

जय जय राधा माधव,
जय जय गोविंद हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।

है नाम पतित पावन,
करुणामय श्याम तेरा,
थोड़ा सा बन जाये,
है मोहन काम मेरा,
है रसिक बिहारी जी,
हम तेरी शरण परे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।

तेरे नाम के सुमिरन से,
मेरी सुबह सुहानी है,
तेरे दर्शन से प्रभु,
मौजों में रवानी है,
तू मन मोहन छलिया,
सबके सन्ताप हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।

आ जाओ ब्रज तजकर,
दीनों का ध्यान धरो,
जो तुझे नही भजते,
उनका अभिमान हरो,
न रहे दुखी कोई,
राजेन्द्र पुकार करे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।

जय जय राधा माधव,
जय जय गोविंद हरे,
जो आये द्वार तेरे,
सबके भंडार भरे।।

गीतकार / गायक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।

जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे Video

जय जय राधा माधव जय जय गोविंद हरे Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  Shabad Kirtan Nanak Aaya Jukebox Gurbani Shabads By Anandmurti Gurumaa

Browse Temples in India

Recent Posts