रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ लिरिक्स

Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaz Lagata Hu

रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बचपन की मोहब्बत को।

रो रो कर श्याम तुम्हे,
आवाज़ लगाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

अपने इस सेवक पर,
इतना ना ज़ुलम करो,
कमज़ोर बड़ा हूँ मैं,
थोड़ा तो रहम करो,
कैसे अब क्या मैं करूँ,
कुछ समझ ना पाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

करके कोशिश लाखों,
आखिर मैं हार गया,
दुनिया पूछे मुझसे,
कहाँ तेरा यार गया,
आने वाला है तू,
दिल को समझाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

उल्फत में छोड़ दिया,
तुमने क्यों साथ मेरा,
क्या तरस नहीं आया,
यूँ देख के हाल मेरा,
माधव तेरे चरणों में,
दुःख अपने सुनाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

रो रो कर श्याम तुम्हे,
आवाज़ लगाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ Video

रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ Video

Browse all bhajans by Shyam Salona
See also  माँ दे मंदिरा दी शान बड़ी अनमोल. | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts