जय जयकार करो माता की आओ शरण भवानी की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जय जयकार करो माता की आओ शरण भवानी की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

This classic devotional song, Jai-Jaikaar Karo Mata Ki, from the 1953 film Navdurga, is a heartfelt tribute to the divine goddess. Sung by Chitragupt, the bhajan captures the essence of devotion and reverence. With the enchanting musical composition by S.N. Tripathi, this song continues to resonate with devotees, invoking the power and blessings of the goddess.

जय जयकार करो माता की आओ शरण भवानी की लिरिक्स (हिन्दी)

जय जयकार करो माता की,
आओ शरण भवानी की,
एक बार फिर प्रेम से बोलो,
जय दुर्गा महारानी की,
जय दुर्गा महारानी की।।

पहली देवी शैलपुत्री है,
किये बैल की असवारी,
अर्धचन्द्रमा माथे पर सोहे,
सुन्दर रूप मनोहारी,
सुन्दर रूप मनोहारी,
लिए कमण्डल फूल कमल के,
और रुद्राक्षों की माला,
हुई दूसरी ब्रहमचारिणी,
करे जगत में उजियाला,
करे जगत में उजियाला।।

पूर्ण चंद्रमा सी निर्मल है,
देवी चंद्रघंटा माता,
इनके सुमिरन से निर्बल भी,
बैरी पर है जय पाता,
बैरी पर है जय पाता,
जय जयकार करों माता की,
आओ शरण भवानी की,
एक बार फिर प्रेम से बोलो,
जय दुर्गा महारानी की,
जय दुर्गा महारानी की।।

चौथी देवी कूष्मांडा है,
इनकी लीला है न्यारी,
अमृत भरा कलश है कर में,
किये बाघ की असवारी,
किये बाघ की असवारी,
कर में कमल सिंह पर सिंहासन,
सब का शुभ करने वाली,
मंगलमयी स्कंदमाता है,
जग का दुख हरने वाली,
जग का दुख हरने वाली।।

मुनी कात्यायन की ये कन्या,
है सबकी कत्यायनी माँ,
दानवता की शत्रु और,
मानवता की सुखदायिनी माँ,
मानवता की सुखदायिनी माँ,
जय जयकार करों माता की,
आओ शरण भवानी की,
एक बार फिर प्रेम से बोलो,
जय दुर्गा महारानी की,
जय दुर्गा महारानी की।।

See also  तकदीर मुझे ले चल मैया जी की बस्ती में भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

यही कालरात्रि देवी है,
महाप्रलय ढाने वाली,
सब प्राणी के खाने वाली,
काल को भी खाने वाली,
काल को भी खाने वाली,
श्वेत बैल है वाहन जिनका,
तन पर श्वेताम्बर भाता,
यही महागौरी देवी है,
सबकी जगदंबा माता,
सबकी जगदंबा माता।।

शंख चक्र और गदा पद्म,
कर में धारण करने वाली,
यही सिद्धिदात्री माता है,
रिद्धि सिद्धि देने वाली,
रिद्धि सिद्धि देने वाली,
जय जयकार करों माता की,
आओ शरण भवानी की,
एक बार फिर प्रेम से बोलो,
जय दुर्गा महारानी की,
जय दुर्गा महारानी की।।

जय जयकार करो माता की,
आओ शरण भवानी की,
एक बार फिर प्रेम से बोलो,
जय दुर्गा महारानी की,
जय दुर्गा महारानी की।।

जय जयकार करो माता की आओ शरण भवानी की Video

जय जयकार करो माता की आओ शरण भवानी की Video

🎶 Song: Jai-Jaikaar Karo Mata Ki
🎥 Movie: Navdurga (1953)
🎤 Singer: Chitragupt
🎵 Music: S.N. Tripathi

Browse all bhajans by Chitragupt

Browse Temples in India

Recent Posts