जो भी मुझे मिला है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
जो भी मुझे मिला है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

“जो भी मुझे मिला है” is a beautiful devotional song sung by Yash Vijay, with lyrics written by Nandu Ji. The music is composed and produced at Shree Studio, adding a melodic touch to the heartfelt message of the bhajan. Released under the Sci label, this song carries a deep sense of gratitude and devotion.

It is a spiritual reflection on the blessings one has received in life, making it a perfect piece for those seeking solace and spiritual connection.

जो भी मुझे मिला है Lyrics (Hindi)

तर्ज: मेरा आपकी कृपा से।

जो भी मुझे मिला है,
तेरे दर से ही मिला हैं,
हुआ धन्य मेरा जीवन,
तेरा प्यार जो मिला हैं,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है।।

मेरी जिंदगी सजाकर,
अपना बनाया तुमने,
अंत करण जगाकर,
क्या क्या दिखाया तुमने,
जो खो गया था मुझसे,
वापस मुझे मिला हैं,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है।।

इतनी ही है तमन्ना,
इतनी ही चाह मेरी,
फिर से ना खो मैं जाऊँ,
रूठे कृपा ना तेरी,
शिकवा है ना शिकायत,
ना कोई मुझे गीला है,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है।।

तुम हो जगत के स्वामी,
तुझमे ही जग समाया,
हर शय में वास तेरा,
हर शय में तेरी छाया,
काँटो के बीच में भी,
देखो सुमन खिला है,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है।।

बनकर के दीप पथ का,
जग को मैं दूँ उजाला,
औरों के अश्क पौंछू,
छलकुँ जो रस का प्याला,
‘नंदू’ मिली जो मस्ती,
भगवन तेरा सिला है,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है।।

See also  मेरा साथी खाटूवाला है ना हिस्से आयी हार मेरे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

जो भी मुझे मिला है,
तेरे दर से ही मिला हैं,
हुआ धन्य मेरा जीवन,
तेरा प्यार जो मिला हैं,
जो भी मुझें मिला हैं,
तेरे दर से ही मिला है।।

जो भी मुझे मिला है Video

➤ Song: जो भी मुझे मिला है
➤ Singer: Yash Vijay
➤ Lyrics: Nandu Ji
➤ Music & Studio: Shree Studio
➤ Copyright: Sci Bhajan Official
➤ Label: Sci

Browse all bhajans by Yash Vijay

Browse Temples in India

Recent Posts