कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा लिरिक्स

Kanha Teri Gali Se Uthkar Na Jaunga

कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा लिरिक्स (हिन्दी)

कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा,
जितनी भी जिंदगी है,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।।

तेरे रंग में ना रंगेंगे,
जब तक ये नैना कान्हा,
मेरी आत्मा को तब तक,
ना मिलेगा चैन कान्हा,
ना मिलेगा चैन कान्हा,
जब तक तुझे ना खुद मैं,
माखन खिलाऊंगा,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।।

जितनी बची है सांसे,
इस तन में श्याम मेरे,
सौगंध तेरी मैंने,
लिख दी है नाम तेरे,
लिख दी है नाम तेरे,
तेरे नाम के सिवा ना,
कुछ और गाऊंगा,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।।

विश्वास मेरे दिल को,
ये चमत्कार होगा,
राधे का भी तेरे संग,
मुझको दीदार होगा,
मुझको दीदार होगा,
रोऊँगा तुझसे मिलके,
कभी मुस्कुराऊंगा,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।।

कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा,
जितनी भी जिंदगी है,
जितनी भी जिंदगी है,
मैं यही बिताऊंगा,
कान्हां तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।।

कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा Video

कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा Video

Browse all bhajans by Kumar Vishu
See also  कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे | Lyrics, Video | Raam Bhajans
Scroll to Top