Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hain
Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hain

Kanhiya Mittal Hanuman Bhajan – Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hain

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये

जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा

अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है

जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी

सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में

भक्त की बातों को झूठ मत मानो
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में

और देवता चित्त ना धरही
हनुमंत से सर्व सुख करही

इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

See also  Jai Ho Bhole Nath Jai Ho Prabhu [Full Song] - Maha Shiv Jagaran

Browse Temples in India

Recent Posts