सुन ओ कृष्ण की माँ बहुत दिन टाला है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सुन ओ कृष्ण की माँ बहुत दिन टाला है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Get ready to be enchanted by the soulful bhajan ‘सुन ओ कृष्ण की मां बहुत दिन टाला है मै ना राधा ब्याह रचाऊं कन्हैया तेरा काला है’ sung by the revered बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji). This devotional song is a heartfelt plea to Lord Krishna, seeking his blessings and guidance. With its mesmerizing melody and poignant lyrics, ‘सुन ओ कृष्ण की मां बहुत दिन टाला है मै ना राधा ब्याह रचाऊं कन्हैया तेरा काला है’ is sure to touch the hearts of devotees and music lovers alike.

Immerse yourself in the spiritual aura of this bhajan and experience the joy of devotion. Listen to ‘सुन ओ कृष्ण की मां बहुत दिन टाला है मै ना राधा ब्याह रचाऊं कन्हैया तेरा काला है’ and let the music uplift your soul.

सुन ओ कृष्ण की माँ बहुत दिन टाला है लिरिक्स (हिन्दी)

सुन ओ कृष्ण की माँ,
बहुत दिन टाला है,
मैं ना राधा ब्याह रचाऊं,
कन्हैया तेरा काला है।।

मेरी राधा चंद्र किरण सी,
रूप उजियारी है,
तेरा लाला तो,
जैसे रतिया काली है,
तेरा लाला तो,
जैसे रतिया काली है,
मैंने बड़े लाड़ से,
लाड़ली को पाला है,
मै ना राधा ब्याह रचाऊँ,
कन्हैया तेरा काला है।।

मेरी राधा चंपा,
कली का रंग सुनहरा है,
तेरा मोहन तो,
जैसे काला भवरा है,
तेरा मोहन तो,
जैसे काला भवरा है,
मैंने बड़े नाज से,
लाड़ली को संभाला है,
मै ना राधा ब्याह रचाऊँ,
कन्हैया तेरा काला है।।

See also  सच्चे ह्रदय से श्याम का सुमिरन किया करो भजन लिरिक्स

रखले तू अपनी राधा,
कहीं छुपाकर के,
क्या तूने जन्म दिया है,
सोना खा कर के,
क्या तूने जन्म दिया है,
सोना खा कर के,
मेरा श्याम लला भी,
अंखियों का उजियाला है,
मै ना राधा ब्याह रचाऊँ,
कन्हैया तेरा काला है।।

उस काले की बात,
कहीं कुछ और है,
मैंने सुना तेरा लाला,
माखन चोर है,
मैंने सुना तेरा लाला,
माखन चोर है,
अब बोल जरा क्यों,
लगा जुबां पे ताला है,
मै ना राधा ब्याह रचाऊँ,
कन्हैया तेरा काला है।।

मेरे लाला को,
माखन मिश्री भाता है,
हाँ कभी कभी थोड़ा,
छुप छुप के खाता है,
हाँ कभी कभी थोड़ा,
छुप छुप के खाता है,
मेरा श्याम लला,
देख बड़ा दिलवाला है,
मै ना राधा ब्याह रचाऊँ,
कन्हैया तेरा काला है।।

मेरे लाला को,
कहाँ दुल्हन का घाटा है,
लड़की वालों ने,
मेरे श्याम को छांटा है,
लड़की वालों ने,
मेरे श्याम को छांटा है,
क्यों बातें करती,
लगाके मिर्च मसाला है,
मेरा लाला भी,
अंखियों का उजियाला है।।

सुन ओ कृष्ण की माँ,
बहुत दिन टाला है,
मैं ना राधा ब्याह रचाऊं,
कन्हैया तेरा काला है।।

सुन ओ कृष्ण की माँ बहुत दिन टाला है Video

सुन ओ कृष्ण की माँ बहुत दिन टाला है Video

Song Info:

  • Song: सुन ओ कृष्ण की मां बहुत दिन टाला है मै ना राधा ब्याह रचाऊं कन्हैया तेरा काला है
  • Singer: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)
Browse all bhajans by Sadhwi Purnima Didi Ji

Browse Temples in India

Recent Posts