करलो जी सेवा बाबा श्याम की भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

करलो जी सेवा बाबा श्याम की भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

करलो जी सेवा बाबा श्याम की भजन लिरिक्स

Karlo Ji Seva Baba Shyam Ki

करलो जी सेवा बाबा श्याम की भजन लिरिक्स (हिन्दी)

करलो जी सेवा बाबा श्याम की,
होने नहीं देगा बाबा,
कमी तुम्हे काम की,
करलों जी सेवा बाबा श्याम की।।

जब कोई दुःख आता है,
बाबा दूर भगाता है,
भक्तों की रक्षा हेतु,
वो दौड़ा दौड़ा आता है,
बाबा के चरणों में अब तो,
अपना ठिकाना है,
सारी दुनिया से न्यारी है,
लीला खाटूधाम की,
करलों जी सेवा बाबा श्याम की।।

सारे बिगड़े कामो को,
बाबा ही बनाते है,
डूबी हुई नैया को,
पार लगाते है,
जब हम दुःख में रोते है,
बाबा दुखी होते है,
एक बाण से करते बाबा,
दुखों को तमाम जी,
करलों जी सेवा बाबा श्याम की।।

जो रोटी को तरसते थे,
वो अब मालामाल है,
जो खुशियों को तरसते थे,
वो सारे खुशहाल है,
कोई चिंता फिकर नहीं है,
उन्हें किसी बात की,
हो गई है ज़िंदगानी,
बड़े ही आराम की,
करलों जी सेवा बाबा श्याम की।।

करलो जी सेवा बाबा श्याम की,
होने नहीं देगा बाबा,
कमी तुम्हे काम की,
करलों जी सेवा बाबा श्याम की।।

करलो जी सेवा बाबा श्याम की भजन Video

करलो जी सेवा बाबा श्याम की भजन Video

Browse all bhajans by Sunil Sarvottam
See also  कैसे जाऊँ सखी मैं पनियां भरन देखो कान्हा खड़े है बिरज की ओर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Scroll to Top