महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

This powerful devotional track features the dynamic vocals of Vindu Deewana, produced in honour of Mere Hanuman Ji. The music, composed by Krishna Pawar, is enhanced by the rhythmic beats of dholak and tabla played by Shubham Jaiswal and Mayank Bais, with the soulful sound of the banjo by Kundan Anjane. The final production is polished through the expertise of Himanshu Jain at HJ Production, Indore.

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (हिन्दी)

महाकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है।

दोहा दुनिया गलत समझती है,
की मैं गरीब हूँ,
महाकाल का भक्त हूँ,
बड़ा खुशनसीब हूं।
जब भी पुकारूं,
सुनते है वो आवाज मेरी,
मैं कितना दूर होकर भी,
उनके करीब हूँ।

महाकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते है मेरे बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।

पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
बिन मांगे मेरे बाबा,
हर चीज मिल रही है,
जब तक गिरा पड़ा था,
कोई पूछता न था,
तुमने मुझे खरीद के,
अनमोल कर दिया
मेरे बाबा भोले नाथ,
मेरे बाबा औघड़नाथ,
तेरी कृपा से ही तो,
मेरा नाम हो रहा है।।

तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब,
दरकार ही नहीं है,
हम जैसे गुनहगारों को भी,
नेक कर दिया,
तेरे दर पर आने वालों को भी,
एक कर दिया,
तेरी किरपा में है दम,
हम तो भजते है बम बम
तेरी शरण में आके,
मैं धन्य हो गया हूं।।

See also  हर रोज रहे त्यौहार यहाँ भारत की बात बताता हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे दिल की धड़कनों में,
महाकाल नाम तेरा,
कभी सुबह चल रहा है,
कभी शाम चल रहा है,
महाकाल देते है तो मेरा,
काम काज चलता है,
उनकी किरपा से ही,
परिवार मेरा चलता है
तुम हो कालो के भी काल,
मेरे बाबा महाकाल,
तेरी कृपा से ही तो ये,
कमाल हो रहा है।।

महांकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते है मेरे बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।।

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है Video

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है Video

Singer: Vindu Deewana
Producer: Mere Hanuman Ji
Label: Vindu Deewana
Music: Krishna Pawar
Dholak & Tabla: Shubham Jaiswal / Mayank Bais
Banjo: Kundan Anjane
Mix & Mastering: Himanshu Jain (HJ Production, Indore)

Browse all bhajans by Vindu Deewana

Browse Temples in India

Recent Posts