मैं भगत तेरा हरियाणे का श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं भगत तेरा हरियाणे का श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं भगत तेरा हरियाणे का श्याम भजन लिरिक्स

Main Bhagat Tera Hariyane Ka

मैं भगत तेरा हरियाणे का श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज खाटूवाले श्यामधणी मने चस्का।

मैं भगत तेरा हरियाणे का,

चिट्ठी लिख के भेज दी बाबा,
ब्योत नही से आने का,
मेरे घर आजा सांवरे,
मै भगत तेरा हरियाणे का।।

कोई खाटू पैदल जावे,
और दर्शन तेरे पावे से,
कोई छप्पन भोग लगाव स,
कोई सवामनी तेरी लाव स,
हरियाणे मैं आजा हो बाबा,
तने खिचड़े का भोग लगाने का,
मेरे घर आजा सांवरे,
मै भगत तेरा हरियाणे का।।

कोई कोठी बंगले मांगे,
कोई तेरे पे गाड़ी ले रहया स,
इस तेरे भगत का बाबाजी,
बस तेरे चरणों में डेरा से,
बस मनें इतना बेरा से,
मेरी किस्मत तू ही जगाने का,
मेरे घर आजा सांवरे,
मै भगत तेरा हरियाणे का।।

मैं करू शुक्रिया तेरा बाबा,
जो तने दर्श दिखाया स,
सोनू वर्मा भुना त,
यो जिसने भजन बनाया स,
नैया पार लगादे हो बाबा,
गावे सनी टोहाने का,
मेरे घर आजा सांवरे,
मै भगत तेरा हरियाणे का।।

चिट्ठी लिख के भेज दी बाबा,
ब्योत नही से आने का,
मेरे घर आजा सांवरे,
मैं भगत तेरा हरियाणे का,
मेरे घर आजा सांवरे,
मैं भगत तेरा हरियाणे का।।

Singer Sunny Bansal Tohana

मैं भगत तेरा हरियाणे का श्याम भजन Video

मैं भगत तेरा हरियाणे का श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Sunny Bansal
See also  कड़े सो गया शेर बणी के Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts