मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन लिरिक्स

Main Bhi Aaya Hu Dar Pe Tere Haar Ke

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: रश्के कमर।

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।

तेरे दर पे जो आया वो सब पा गया,
उसको जीने में बाबा मजा आ गया,
तू ही हारे का बाबा सहारा बने,
हमें दे दे सहारा मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।

दीन दुखियों के बाबा तू संकट हरे,
काम मुश्किल से मुश्किल तू पल में करे,
हम भी आए है दर पे तेरे मांगने,
सुनले अर्जी हमारी मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।

दुनिया वालों से हमको नहीं काम रे,
हम तो तेरे दीवाने मेरे श्याम रे,
कोई आशिक कहे कोई पागल कहे,
नूर तेरा दीवाना मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।

See also  राधे जो भी कहेंगी घनशयम् करेंगे,ब्रिजरानी को ना यह नाराज़ करेंगे, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन Video

मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Noor Mehra
Scroll to Top