मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन लिरिक्स

Maiya Meri Mujh Par Kripa Barsana

मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कितना प्यारा तुझे।

मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।

विद्या की दाती हो,
मां की भी हो मां,
तुमने ही बनाया है,
सुंदर ये जहां,
शक्ति की स्वरूपा हो,
ममता की हो खान,
दुख हरनी मंगल करणी,
है तुम्हारे नाम,
जय हो मैया शेरोंवाली,
जय हो मैया वैष्णो रानी,
तू ब्रम्हाणी तू रूद्राणी,
तू ही है दिव्यानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।

मन से भय मिटा दो मां,
दे दो अभय दान,
रख लो अपने चरणों में,
यही है अरमान,
काम क्रोध और मोह से,
मुझे रखना बचाए,
हे शारदे मैया मुझ पर,
रहना तुम सहाय,
मेरी वाणी मधुर कर दो,
मुझको मैया ऐसा वर दो,
स्वर की देवी सरस्वती मां,
तू ही आदिभवानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।

मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।

See also  तुम्हे श्याम के दर पे सबकुछ मिलेगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन Video

मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन Video

स्वर मयूरी विद्यार्थी।

Browse all bhajans by Mayuri Vidyarthi
Scroll to Top