मेरे रखवाले महाकाल है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे रखवाले महाकाल है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Experience the divine protection and blessings of Lord Mahakal with the powerful bhajan ‘Mere Rakhwale Mahakal Hai’, soulfully sung by Kailash Lachhuda. This devotional masterpiece is a testament to the artist’s faith and dedication, with Kailash Lachhuda not only lending his voice but also arranging the music.

The bhajan features music by Madhuram Music, lyrics by Madhuram, and a captivating video by Manish Video. Produced by Kailash Lachhuda, ‘Mere Rakhwale Mahakal Hai’ is a heartfelt ode to the divine, sure to resonate with devotees of Lord Mahakal.

मेरे रखवाले महाकाल है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: श्याम का रंग चढ़ गया।

मेरे रखवाले महाकाल है,
इनकी कृपा से मालामाल है,
भोले का दीवाना बन गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना बन गया,
देवो का भोला महादेव है,
इनके रचाये सब खेल है,
मुझको किनारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।

शिव जटा से गंगा की धारा,
बहती सदा शंकरा शंकरा,
निर्मल है करती जीवन हमारा,
तेरी कृपा है शंकरा शंकरा,
डमरू सिखाये सुर ताल है,
ऐसा महादेव महाकाल है,
हमको किनारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।

सत्य ही शिव है शिव ही है सुन्दर,
शिव से ही सब कुछ बना शंकरा,
आदि भी शिव है अंत भी शिव है,
फिर भी है भोला भाला शंकरा,
शशि मनी सोहे जिनके भाल है,
सरपो की जिनके गल माल है,
मधुरम सा रूप जिनका ओ शंकरा,
तेरा मैं दीवाना हो गया।।

हर हर बम बम करते कावड़िया,
भोले के दर पे चले शंकरा,
भोले की शक्ति सबमे समाई,
आगे ही बढ़ते रहे शंकरा,
कावड़ चढ़ाई शिव धाम पे,
अब जिंदगी है तेरे नाम पे,
तेरा जो सहारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।

See also  शिव शंकर का भजन थोड़ा करले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे रखवाले महाकाल है,
इनकी कृपा से मालामाल है,
भोले का दीवाना बन गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना बन गया,
देवो का भोला महादेव है,
इनके रचाये सब खेल है,
मुझको किनारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।

मेरे रखवाले महाकाल है Video

मेरे रखवाले महाकाल है Video

गायक कैलाश लाछुड़ा।

singer : kailash lachhuda
video : manish video
music : madhuram music
arrange : kailash lachhuda
lirics : madhuram
produced : kailash lachhuda

Browse all bhajans by kailash Lachhuda

Browse Temples in India

Recent Posts