The bhajan “मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो” is soulfully performed by Manish Gautam Shastri, expressing deep devotion and longing for Lord Ram.
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो लिरिक्स (हिन्दी)
जिन्हे दाम प्यारे, उन्हे दाम दे दो,
मुझे राम प्यारे, मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारें, मुझे राम दे दो,
मेरी हर परीक्षा का, परिणाम दे दो,
मुझे राम प्यारें, मुझे राम दे दो।।
उन्हीं के भरोसे, उन्हीं का सहारा,
जिन्हें मैंने हर सुख, दुःख में पुकारा,
मेरे राम ने, थाम ली है कलाई,
इसी आस में, हारकर भी ना हारा,
मेरी जिंदगी, राम को थामने दो,
मुझे राम प्यारें, मुझे राम दे दो।।
ये जीवन अधूरा, मेरे राम बिन है,
इसी एक उलझन में, हर एक दिन है,
उन्ही के सहारे के, उम्मीद में हूँ,
भवर पार कर ली, किनारा कठिन है.
उन्हें कोई जाकर, ये पैगाम दे दो,
मुझे राम प्यारें, मुझे राम दे दो।।
जिन्हे दाम प्यारे, उन्हे दाम दे दो,
मुझे राम प्यारे, मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारें, मुझे राम दे दो,
मेरी हर परीक्षा का, परिणाम दे दो,
मुझे राम प्यारें, मुझे राम दे दो।।
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो Video
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो Video
🎵 Bhajan: मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
🎤 Singer: मनीष गौतम शास्त्री (Manish Gautam Shastri)






