नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी लिरिक्स

Nau Din Maiya Aayegi Bhajan

नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: भीड़ में तन्हाई में।

नौ दिन मैया आएगी,
घर घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटायेगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

आएगी माँ घर पे जो तेरे,
फूलो से अंगना सजा देना,
भक्ति भाव की मन में बावरे,
माँ की ज्योति जला लेना,
ज्योति में माँ आएगी,
घर की हर एक पीड़ा को,
पल में वो हर जायेगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

उजले कलश भर गंगाजल,
चरणों को माँ के धुला लेना,
धूप दीप संग चन्दन तिलक,
आसन पे भोग सजा देना,
मैया खुश हो जाएगी,
तेरे घर की बगिया को,
फिर रोशन कर जाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

नौ दिन मैया आएगी,
घर घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटायेगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

गायक मुकेश कुमार मीणा।

नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी Video

नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी Video

See also  हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शोहरत है खाटू वाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
https://www.youtube.com/watch?v=ViIzj0QNByo
Browse all bhajans by Mukesh Kumar Meena
Scroll to Top