नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है लिरिक्स

Neele Neele Ghode Par Sanwra Aata Hai

नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: नीले नीले अम्बर पर।

नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है,
पुकारूँ जब भी मैं,
ये रुक न पाता है,
ये ही मेरा साथी है,
ये ही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पे,
सांवरा आता है।।

इसकी मस्ती पाके,
मैं मौज उडाता रहता,
बिन सोचे समझे ही,
मैं दाव लगता रहता,
हार का डर कैसा,
ये ही तो जिताता है,
ये ही मेरा साथी है,
ये ही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पे,
सांवरा आता है।।

जिसने करली यारी,
वो बड़े नसीबों वाला,
हर संकट में उसका,
बन जाता है रखवाला,
प्रेम हो सांचा तो,
यार बन जाता है,
ये ही मेरा साथी है,
ये ही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पे,
सांवरा आता है।।


झूठ नहीं कहता हूँ,
चाहे तो आजमाले,
श्याम कहे भावों से,
बस श्याम प्रभु को पा ले,
भाव के भावों में,
श्याम मिल जाता है,
ये ही मेरा साथी है,
ये ही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पे,
सांवरा आता है।।

नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है,
पुकारूँ जब भी मैं,
ये रुक न पाता है,
ये ही मेरा साथी है,
ये ही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पे,
सांवरा आता है।।

See also  कोई और नही रे श्याम सरीखो | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है Video

नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है Video

Browse all bhajans by Ravi Beniwal
Scroll to Top