निज गौरव को निज वैभव को Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
निज गौरव को निज वैभव को Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

निज गौरव को निज वैभव को लिरिक्स

Nij Gaurav Ko Nij Vaibhav Ko

निज गौरव को निज वैभव को लिरिक्स (हिन्दी)

निज गौरव को निज वैभव को,
क्यों हिन्दू बहादुर भूल गए,
उपदेश दिया जो गीता में,
क्यों सुनना सुनाना भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को।।

रावण ने सीया चुराई तो,
हनुमान ने लंका जलाई थी,
अब लाखों सीते हरी गई,
क्यों लंका जलाना भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को,
क्यों हिन्दू बहादुर भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को।।

कान्हा ने रास रचाया था,
दुष्टों को मार भगाया था,
अब रास रचना याद रहा,
क्यों चक्र चलना भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को,
क्यों हिन्दू बहादुर भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को।।

राणा ने राह दिखाई थी,
शिवराज ने भी अपनाई थी,
जिस राह पर बंदा वीर चला,
उस राह पर चलना भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को,
क्यों हिन्दू बहादुर भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को।।

केशव की है ललकार यही,
है भारत माँ की पुकार यही,
जिस गोद में पलकर बड़े हुए,
क्यों मान बढ़ाना भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को,
क्यों हिन्दू बहादुर भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को।।

निज गौरव को निज वैभव को,
क्यों हिन्दू बहादुर भूल गए,
उपदेश दिया जो गीता में,
क्यों सुनना सुनाना भूल गए,
निज गौंरव को निज वैभव को।।

निज गौरव को निज वैभव को Video

निज गौरव को निज वैभव को Video

Browse all bhajans by Suryakant Kesari
See also  नो दिन त्यौहार है आया Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India