पकड़ लो हाथ कस करके यही विनती हमारी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
पकड़ लो हाथ कस करके यही विनती हमारी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पकड़ लो हाथ कस करके यही विनती हमारी है लिरिक्स

Pakad Lo Hath Kas Karke Yahi Vinti Hamari Hai

पकड़ लो हाथ कस करके यही विनती हमारी है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: पकड़ लो हाथ बनवारी।

छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है,
पकड़ लो हाथ कस करके,
यही विनती हमारी है,
छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है।।

भूलाकर आपको रिश्ता,
प्रभु गैरो से जोड़ा है,
किया जो आपसे वादा,
उसी वादे को तोडा है,
भटकते फिरते दुनिया में,
बुरी हालत हमारी है,
छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है।।

धरम को भूल हम बैठे,
करम अपना बिसारा है,
हमारे ही कुकर्मो ने,
हमारा घर उजाड़ा है,
नहीं ये दोष तेरा है,
यही नियति हमारी है,
छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है।।

प्रभु हम जीव कलयुग के,
क्षमा कर दो क्षमा कर दो,
तुम करुणा के सागर,
दया कर दो दया कर दो,
शरण में लेना ना लेना,
प्रभु मर्ज़ी तुम्हारी है,
छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है।।

भूला कर भूलों को मेरी,
प्रभु अपनी शरण ले लो,
अँधेरे में तेरा रोमी,
उजाले की किरण दे दो,
प्रभु हमने उमर अब तक,
अँधेरे में गुजारी है,
छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है।।

छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है,
पकड़ लो हाथ कस करके,
यही विनती हमारी है,
छुड़ाया हाथ हमने था,
प्रभु गलती हमारी है।।

स्वर / रचना सरदार रोमी जी।

See also  कान्हा जी जरा बांसुरी बजा दो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

पकड़ लो हाथ कस करके यही विनती हमारी है Video

पकड़ लो हाथ कस करके यही विनती हमारी है Video

Browse all bhajans by sardar Romi

Browse Temples in India