रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये लिरिक्स

Rang Shyam Ka Jo Chadh Jaye Koi Aur Na Dil Ko Bhaye

रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तेरे प्यार में मैं मर जावा।

रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए।।

मन मोहे ऐसा, सांवरिया,
दीदार निराला, सांवरिया,
बड़ा सोणा सोणा,
मेरा खाटू वाला, सांवरिया,
हर पल निहारे इनको,
मेरी ये निगाहें,
नैनो के रस्ते बाबा,
दिल में है आए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए।।

है श्याम दयालु, सांवरिया,
हर काम बनाए, सांवरिया,
बड़भागी है वो,
दरबार जो आए, सांवरिया,
मोरछड़ी को बाबा,
जब भी घुमाए,
राघव दीवाना बने,
झूमे है गाये,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए।।

रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए।।

See also  जी करता है दर पे आँंऊ शिव शंकर त्रिपुरारी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Bulbul Agarwal

रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये Video

रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये Video

Browse all bhajans by Bulbul Agarwal

Browse Temples in India

Recent Posts