रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा लिरिक्स

Re Man Murakh Kab Tak Jag Me Jeevan Vyarth Bitayega

रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा लिरिक्स (हिन्दी)

रे मन मूर्ख कब तक जग में,
जीवन व्यर्थ बिताएगा,
राम नाम नहीं गाएगा तो,
अंत समय पछताएगा।।

जिस जग में तू आया यह,
एक मुसाफिर खाना है,
सिर्फ़ रात भर रुकना इसमें,
सुबह सफ़र पर जाना है,
लेकिन यह भी याद रहे,
श्वासों का पास खजाना है,
जिसे लूटने को कामादिक,
चोरों ने प्रण ठाना है,
माल लुटा बैठा तो घर जा,
कर क्या मुँह दिखलाएगा,
राम नाम नहीं गाएगा तो,
अंत समय पछताएगा।।

शुद्ध न की वासना हृदय की,
बुद्धि नहीं निर्मल की है,
झूठी दुनियादारी से क्या,
आशा मोक्ष के फल की है,
तुझको क्या है खबर तेरी,
ज़िंदगी कितने पल की है,
यम के दूत घेर लेंगे तब,
तू क्या धर्म कमाएगा,
राम नाम नहीं गाएगा तो,
अंत समय पछताएगा।।

पहुँच गुरु के पास ज्ञान का,
दीपक का उजियाला ले,
कंठी पहन कंठ जप की,
कर सुमिरन की माला ले,
खाने को दिलदार रूप का,
रसमय मधुर निवाला ले,
पीने को प्रीतम प्यारे के,
प्रेमतत्व का प्याला ले,
यह ना किया तो ‘बिन्दु’,
नीर आँखों से बहाएगा,
राम नाम नहीं गाएगा तो,
अंत समय पछताएगा।।

रे मन मूर्ख कब तक जग में,
जीवन व्यर्थ बिताएगा,
राम नाम नहीं गाएगा तो,
अंत समय पछताएगा।।

See also  ये जग राम की रचना है ये जीवन अद्भुत सपना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Vyas Ji Maurya

रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा Video

रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा Video

Browse all bhajans by Vyas Ji Maurya

Browse Temples in India

Recent Posts