Contents
सब आपकी है माया लिरिक्स
sab aapki hai maya
सब आपकी है माया लिरिक्स (हिन्दी)
आपने तो सब सुख दिए हैं मैया,
ना आपसे कोई गिला है,
दुख जो भी मुझको मिले हैं,
सब कर्मों का मेरे सिला है,
संसार में जो हूँ आया ,
माँ सब आपकी है माया….
मैंने जो कुछ भी है पाया,
सब आपसे ही तो पाया,
मुझ से बेटे पर भी आपने,
मैया सारी खुशियाँ लुटा दी,
बदकिस्मती से जो बदा था,
वो बद की हद मिटा दी,
चुनकर मैया आपने काँटे,
मेरी राह फूलों से भर दी,
मैया लुटा कर आपने ममता,
कृपा राजीव पर कर दी,
आपकी दया से ही तो,
मेरी जीवन अब तक चला है,
दुख जो भी मुझको मिले हैं,
सब कर्मों का मेरे सिला है,
आपने तो सब सुख दिए हैं मैया,
ना आपसे कोई गिला है…..
Download PDF (सब आपकी है माया)
सब आपकी है माया
सब आपकी है माया Video
सब आपकी है माया Video
►Album :- Maa aapki Kripa Se
►Song :- Maa aapki Kripa Se
►Singer :- Arya Nandini
►Company / Label :- Bhakti Dhaam