सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है लिरिक्स

Sanware Se Mulakat Hai

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है लिरिक्स (हिन्दी)

सांवरे से मुलाकात है,
मुझको रोको ना मेरा यार है।।

सबने भुला दिया,
सबने रुला दिया,
देखो मेरे श्याम,
तेरे दर पे आ गया,
किसको मैं कहूं,
कैसी दिल्लगी,
जबसे देखा तुझको,
मैं तेरा हो गया,
सांवरे अब तू है कहाँ,
तेरे दर्शन को है निगाह,
साँवरे से मुलाकात है,
मुझको रोको ना मेरा यार है।।

श्याम ने बुला लिया,
रींगस आ गया,
अब तो देखो बाबा,
खाटू में आ गया,
अब तो आ जाओ,
दर्शन दे जाओ,
अब तो देखो बाबा,
चौखट पे आ गया,
प्यार में तेरे मैं हुआ,
खाटू वाले तू कहाँ,
मैंने छोड़ा है सारा जहाँ,
अब तो आजा अब तो आजा,
साँवरे से मुलाकात है,
मुझको रोको ना मेरा यार है।।

सांवरे से मुलाकात है,
मुझको रोको ना मेरा यार है।।

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है Video

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है Video

Browse all bhajans by praveen kumar
See also  तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India