Contents
चौरासी फेरा (Chaurasi Fera), a devotional song that will take you on a spiritual journey. This soulful bhajan, sung by the talented Suraj Sharma, is a masterpiece of spiritual music. With its heartfelt lyrics penned by Pawan Ji Sharma, and melodious music composed by Dipankar Saha, this song is a tribute to the divine.
The song is copyrighted and labeled under SCI, and produced by Shyam Agarwal.
शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: दिल का सुना साज।
शिव का जपले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
अपनेपन की बातें तेरी,
शिव शंकर सुन पाएंगे,
अपना मान ले तू बाबा को,
ये तेरे हो जाएंगे,
कितनों की सुनी बाबा ने,
अब नंबर तेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
जन्म से पहले भी था तेरा,
आज भी बाबा तेरा है,
समझ सका ना बात तू इतनी,
दोष भी इसमें तेरा है,
पूरे अधिकार से बोल,
ये बाबा मेरा है
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
तंत्र मंत्र से कुछ लोगों को,
ही शम्भू मिल पाएंगे,
निश्चल मन से याद करो तो,
रिश्ते यूं बन जाएंगे,
बाबा खुद आ ढूंढेंगे,
कहां बालक मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
कोई कहे शमसान के वासी,
कोई कहे कैलाशी है,
कोई कहे मंदिर में रहते,
कोई कहे रहे काशी है,
पवन कहे मेरे दिल में,
बाबा का बसेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
शिव का जपले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है Video
शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है Video
Song Credits:
- Title: चौरासी फेरा (Chaurasi Fera)
- Singer: Suraj Sharma
- Lyricist: Pawan Ji Sharma
- Music Composer: Dipankar Saha
- Copyright: SCI
- Label: SCI
- Producer: Shyam Agarwal






