श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार लिरिक्स

Shyam Tumhare Jaisa Jag Me Na Koi Dildar

श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: चांदी जैसा रंग है तेरा।

श्याम तुम्हारे जैसा जग में,
ना कोई दिलदार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।।

बुरे दिनों में हर रिश्ते ने,
बस हमको दुत्कारा,
तू ही बना तब मेरे बाबा,
इस हारे का सहारा,
मरते दम तक भी ना भूलूं,
मैं एहसान तुम्हारा,
श्याम तुम्ही ने दया दिखा के,
किया मुझे स्वीकार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।।

कुछ भी नहीं था मैं तो बाबा,
तेरी कृपा से पहले,
मजबूरी में हाथ हमारे,
सबके आगे फैले,
इस दुनिया के मैंने बाबा,
बड़े ही ताने झेले,
तुमसे कुछ भी छिपा नहीं है,
हाल मेरा सरकार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।।

तूने इतना दिया दयालु,
छोटी पड़ गई झोली,
मेरे इस सुने जीवन में,
खुशियां तुमने घोली,
बंद पड़ी किस्मत की रेखा,
माधव तुम्हीं ने खोली,
खुशी से आंखे भर भर आई,
इतना लुटाया प्यार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।।

श्याम तुम्हारे जैसा जग में,
ना कोई दिलदार,
किस्मत मेरी संवर गई है,
पा के तेरा दरबार।।

श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार Video

श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार Video

Browse all bhajans by nisha soni
See also  यहाँ प्यार की बाते होती है नफरत को मिटाया जाता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts