सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का रुका से हरियाणे में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का रुका से हरियाणे में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का रुका से हरियाणे में लिरिक्स

Sidh Jogi Mere Pagal Peer Ka Rukka Se Hariyane Me

सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का रुका से हरियाणे में लिरिक्स (हिन्दी)

मोटी मोटी आंख गजब की,
बैठ्या भगमे बाने में,
सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का,
रुका से हरियाणे में।।

दूर दूर ते भगत हो बाबा,
तेरे दर पे आवे से,
हलवा पूरी खीर खांड का,
तेरा भोग लगावे से,
परसाद चढ़ावे सकर का,
मन आनंद आज्या खाने में,
सिद्ध योगी मेरे पागल पिर का,
रुका से हरियाणे में।।


सबकी लाज बचाने आला,
तू ही एक सहारा से,
भगत तने लागे से प्यारे,
तू भगतां का प्यारा से,
थारी दया होज्या ते बाबा,
खिलजा चमन बिराने में,
सिद्ध योगी मेरे पागल पिर का,
रुका से हरियाणे में।।

तेरे धाम की हो मेरे बाबा,
के के करू बढ़ाई हो,
जो भी आवे सच्चे मन ते,
काटे विपदा सारी हो,
घनी गजब की करामात से,
बाबा तेरे ठिकाने पे,
सिद्ध योगी मेरे पागल पिर का,
रुका से हरियाणे में।।

टेक चंद पे हो मेरे बाबा,
दया दृष्टि हो थारी,
मोहित शर्मा दर पे पड़ा से,
सुनले ने विनती म्हारी,
तेरे नाम का भजन सुनाके,
आनंद आजा गाने में,
सिद्ध योगी मेरे पागल पिर का,
रुका से हरियाणे में।।

मोटी मोटी आंख गजब की,
बैठ्या भगमे बाने में,
सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का,
रुका से हरियाणे में।।

See also  आवेगा दादा खेड़ा हरियाणवी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक / प्रेषक मोहित शर्मा।
लेखक टेक चंद खरक पंडवा।

सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का रुका से हरियाणे में Video

सिद्ध योगी मेरे पागल पीर का रुका से हरियाणे में Video

Browse all bhajans by mohit sharma

Browse Temples in India

Recent Posts