Contents
Immerse yourself in the divine blessings of the Almighty with “Teri Kripa Jab Se Hui Hai”!
This soulful bhajan, beautifully rendered by the talented Deepali Yadav, is a heartfelt expression of gratitude and devotion. The poignant lyrics by Rakesh Soni ji will touch your heart and soul, while the mesmerizing music and mix by SM-18 studio will transport you to a state of spiritual bliss.
Get ready to experience the divine energy of “Teri Kripa Jab Se Hui Hai”!
तेरी कृपा जबसे हुई है जो ना मांगा था वो भी मिल गया लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: तेरे नाम हमने किया है।
तेरी कृपा जबसे हुई है,
जो ना मांगा था वो भी मिल गया,
पाकर तुझे कुछ भी ना चाहूँ,
अब ना कोई भी शिकवा गिला,
अब ना कोई भी शिकवा गिला।।
मैं रोया तो,
ये सारा जग हंसता था,
पीठ के पिछे,
मेरी बाते करता था,
समझ ना पाया,
कौन है अपना बेगाना,
दिल की बात,
बताने से भी डरता था,
तेरे सिवा, तेरे सिवा,
तेरे सिवा इस दुनिया में,
और कोई ना साथी मिला,
और कोई ना साथी मिला।।
जब से तेरी,
चौखट मैने पाई है,
इस जीवन में,
बाबा खुशियां आई है,
हंसी खुशी,
परिवार तेरे गुण गाता है,
जब से तेरी,
मोरछड़ी लहराई है,
अब ना कभी, अब ना कभी,
अब ना कभी मैं डगमगाऊं,
जबसे तेरा सहारा मिला,
जबसे तेरा सहारा मिला।।
जन्म जन्म तक,
बाबा खाटु आऊं मैं,
जब तक सांस है,
तेरे भजन सुनाऊं मैं,
जग रूठे तो,
रूठे कोई बात नहीं,
तुम रूठोगे,
तो बाबा मर जाऊं मैं,
सोनी रहे, सोनी रहे,
सोनी रहे सब कुछ सलामत,
जो भी तेरी शरण से मिला,
जो भी तेरी शरण से मिला।।
तेरी कृपा जबसे हुई है,
जो ना मांगा था वो भी मिल गया,
पाकर तुझे कुछ भी ना चाहूँ,
अब ना कोई भी शिकवा गिला,
अब ना कोई भी शिकवा गिला।।
तेरी कृपा जबसे हुई है जो ना मांगा था वो भी मिल गया Video
तेरी कृपा जबसे हुई है जो ना मांगा था वो भी मिल गया Video
Singer : Deepali Yadav
Lyricist : Rakesh Soni ji
Music & Mix Master : SM -18 studio
Video : dhuria design
Shoot : Shivam Rajput
Poster : Shree Shyam digital
Browse all bhajans by Deepali Yadav





