तुम मेरे हो बाबा मेरे हो श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम मेरे हो बाबा मेरे हो श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम मेरे हो बाबा मेरे हो श्याम भजन लिरिक्स

Tum Mere Ho Baba Mere Ho

तुम मेरे हो बाबा मेरे हो श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तुम मेरे हो बाबा मेरे हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम मात पिता तुम गुरु मेरे,
तुम प्रेमी हो तुम मित्र मेरे,
तुम ईश्वर हो परमेश्वर हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम आज मेरे तुम ही कल हो,
तुम अन्न मेरे तुम ही जल हो,
तुम जन्म मेरे और अंत भी हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम प्यारे हो तुम न्यारे हो,
तुम ही आँखों के तारे हो,
तुम चाँद मेरे तुम सूरज हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम ही दीपक तुम बाती मेरे,
तुम सुख दुःख के हो साथी मेरे,
तुम राह मेरी तुम मंज़िल हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम स्वांस मेरे तुम ख़ास मेरे,
तुम पास मेरे तुम साथ मेरे,
तुम धड़कन हो तुम जीवन हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

See also  माँ के जैसा कोई दिल नहीं है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

तुम गीत मेरे संगीत मेरे,
तुम भाव मेरे तुम चाव मेरे,
तुम ही सुख हो तुम ही धन हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

बल्लू कहता तुम नाम मेरे,
तुम काम मेरे सम्मान मेरे,
तुम हिम्मत हो तुम ही बल हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम मेरे हो बाबा मेरे हो,
बस मेरे हो बाबा मेरे हो,
मैं तेरा हूँ बाबा तेरा हूँ,
जैसा भी हूँ बाबा तेरा हूँ।।

तुम मेरे हो बाबा मेरे हो श्याम भजन Video

तुम मेरे हो बाबा मेरे हो श्याम भजन Video

Browse all bhajans by tushar sharma

Browse Temples in India

Recent Posts